`तेरे बाप का कुछ जा रहा है...`Urfi Javed के कपड़ों को देखकर आगबबूला हुए अंकल, बोले- इंडिया का नाम खराब करते हो
उर्फी जावेद (Urfi Javed) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही. पहले प्लेन में एक लड़के ने उर्फी के कपड़ों को लेकर सुनाया तो अब एयरपोर्ट पर बुजुर्ग अंकल आगबबूला हो गए. देखिए कैसे उर्फी को कहने लगे कि इंडिया का नाम खराब करते हो ऐसे कपड़े पहन कर. उर्फी के साथ-साथ उनकी बहन का भी अंकल पर गुस्सा फूट पड़ा. वीडियो देख कई लोगों ने अंकल का पक्ष लिया और ये भी कहा कि वो सही कह रहे हैं. लेकिन कुछ ने यहां उर्फी की साइड भी ली.