नौलखा मंगा दे...गाने पर बारातियों के बीच नाचे चाचा, मटक-मटककर किया ऐसा डांस ताली बजाते थक गए लोग; बोले- अरे दूसरी जया प्रदा...
डीजे पर दारू के नशे में तो लोग जमकर झूमते हैं लेकिन बिना दारू पीए झूमने वाले चाचा आपने शायद ही पहले कभी देखें हो. इस वीडियो में देख लीजिए जब डीजे पर बारातियों के सामने जया प्रदा से भी बढ़िया नाचे चाचा. मेरा नौलखा मंगा दे गाने पर कर दिए ऐसे-ऐसे स्टेप्स हुआ हर कोई फेल. देखिए वायरल वीडियो.