भोजपुरी, हरियाणवी छोड़िए, इस शख्स ने संस्कृत में कर डाली क्रिकेट मैच की कमेंट्री, सुनकर आप भी करेंगे तारीफ
Man commentary in sanskrit: सोशल मीडिया पर बेंगलुरू का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें मैदान में क्रिकेट खेल रहे लोगों के बीच एक शख्स संस्कृत में कॉमेंट्री करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो देख लोग शख्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- हरियाणवी और भोजपुरी के बाद संस्कृत का आगमन वाह द्वापर युग में ऐसा होगा क्रिकेट. दूसरे यूजर ने लिखा- ये हमारे संस्कृत के टीचर हैं. खैर, जो भी हो संस्कृत में कॉमेंट्री सुनकर मचा बढ़ा आएगा. देखिए वीडियो....................................................................................