बीच रोड पर `ले गई मेरा दिल मनचली` पर डांस करते दिखे देसी अंकल, लोग बोले- चचा उड़ के मानोगे
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक मजेदार अंकल का डांस वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में अंकल बीच रोड पर खड़े हैं पास से गाड़ियां निकल रही है और रील बनाने में ऐसे लगे हैं कि कब क्या हो जाएगा इसका होश ही नहीं है. अंकल ने ले गई मेरा दिल मनचली पर डांस करके दिखाया. जिसे देख लोगों का हंस-हंसकर बुरा हाल हो गया. एक यूजर ने लिखा- ये हैं परी के पापा. तो एक यूजर ने लिखा चचा उड़ के मानोगे क्या अब. आपको कैसा लगा ये वीडियो.