शख्स ने मजे से केले खा रहे बंदरों के साथ किया ऐसा प्रैंक, देख डर के मारे खंबे पर चढ़ गए; लोग बोले- पूरा बंदर समाज सदमे में हैं...
Prank on monkeys: सोशल मीडिया पर एक मजेदार प्रैंक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख आप भी हंसते-हंसते गिर पड़ेंगे. वीडियो में एक शख्स बंदरों पर प्रैंक करने के लिए उनके सामने नकली शेर लाकर रख देता है फिर क्या बंदर डर के मारे दुम दबाकर भाग जाते हैं और खंबे पर चढ़ जाते हैं. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- पूरा बंदर समाज आज सदमे में है. देखें वीडियो...................................................................