केदारनाथ ट्रैक पर जबरदस्ती घोड़े को पिलाया गांजा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल; देख रवीना टंडन समेत भड़के लोग
उत्तराखंड के केदारनाथ ट्रैक पर घोड़ों के साथ बुरा बर्ताव के वीडियो सामने आ रहे हैं. अब एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमें घोड़ा संचालक एक घोड़े को गांजा पिलाते हुए दिखाई दे रहा है. बेचारे पालतु जानवर की ये हालत देखकर सपोर्ट में आए लोग. पुलिस और सरकार से लगाई मदद की गुहार. रवीना टंडन ने भी उठाई इस मुद्दे पर आवाज.