शख्स ने नंगी तारों को मुंह में डालकर दिखाया खतरनाक स्टंट, VIDEO देख सहम गए लोग
Viral Video: सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला एक वीडियो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. इंस्टाग्राम पर Raju Mala नाम के अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है. वीडियो में एक शख्स नंगी बिजली की तारों को अपने मुंह में डाल लेता है. इसके बाद दूसरा शख्स टेस्टर से चेक करता है कि उसके शरीर में बिजली आ रही है या नहीं. लड़का बिजली के मीटर से पहले तार को जोड़ता है. उसके बाद मेन फेज और अर्थिंग दोनों को अपने मुंह में डालता है. जब उसके शरीर पर टेस्टर लगाकर दूसरा शख्स चेक करता है तो लाइट जलने लगती है. हालांकि शख्स बड़े ही आराम से खड़ा रहता है, जैसे ये तारें उसे कोई नुकसान न पहुंचा रही हों. मौत का खेल देख सोशल मीडिया पर लोगों का सिर चकरा गया है और लोग इसकी आलोचना भी कर रहे हैं.