लंदन की गलियों में शख्स ने वायलिन पर बजाई `हमको हमी से चुरा लो` गाने की धुन, लोग बोले- यही है शाहरुख खान का जादू!
Viral Videos: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपका भी दिन बन जाएगा. दरअसल एक शख्स लंदन की गलियों में वायलिन पर 'हमको हमी से चुरा लो' गाने की धुन बजाता हुआ नजर आ रहा है. लोगों को उसकी ये कला काफी पसंद आ रही है. साथ ही शाहरुख खान के फैंस जमकर तारीफ भी कर रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल वीडियो...