चलती मेट्रो में शख्स ने गाया `बजरंग बली` का गाना, वीडियो देख बचपन की यादें हो जाएंगी ताजा
Man Sings Bajrang Bali Song: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो आपका दिन बना देगा. वीडियो में एक शख्स चलती मेट्रो के अंदर बजरंग बली का गाना गा रहा है. ये गाना बजरंग बली की एनिमेटेड फिल्म का है. जिसे बचपन में आपने भी खूब सुना होगा. देखिए एक लड़का गिटार बजा रहा है तो दूसरा जबरदस्त तरीके से गाना गा रहा है. हर किसी को ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है.