क्रिसमस के मौके पर चर्च में शख्स ने गा दिया `राम सिया राम`, इंटरनेट पर वायरल हुआ वीडियो
Man sings Ram Bhajan in Church: सोशल मीडिया पर क्रिसमस के इव से पहले एक वीडियो आग की तरह फैल रहा है. वीडियो में एक युवक ने चर्च के अंदर राम भजन गा दिया. युवक ने 'राम सिया राम' इतनी मधुर आवाज में गाया इंटरनेट दीवाना हो गया. वहीं कई लोगों में डिबेट छिड़ गई. एक यूजर ने लिखा- हमें हर धर्म की इज्जत करनी चाहिए ये ठीक नहीं किया. तो दूसरे ने लिखा- चर्च आज पवित्र हो गई. आपकी इस वीडियो पर क्या राय है ? देखें वीडियो.........................................................................