ए हिप होपर मुझे प्यार तो कर...बॉलीवुड गाने पर शख्स ने लिख डाली ऐसी रैप, Honey और Badshah भी फेल; VIDEO
Man Sings Mind Blowing Rap: सोशल मीडिया पर @branded_fouji5 नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से फेमस शख्स ऐसी जबरदस्त रैप लिखता है कि बड़े-बड़े भी फेल हो जाएं. अब इस शख्स ने 2 दिन पहले 'ए हिप होपर मुझे प्यार तो कर' गाने पर जबरदस्त रैप सॉन्ग लिख दिया. ये रैप सॉन्ग वीडियो अबतक 14 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो में फोजी का कॉन्फिडेंस देख बादशाह और हनी सिंह भी दंग रह जाएंगे. देखें वीडियो..............................................................