पति के सामने ही आदमी करने लगा Kiara Advani के साथ फ्लर्ट, सिद्धार्थ ने ऐसे संभाली बात
हाल ही में गदर 2 की सक्सेस पार्टी में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी पहुंचे थे. वहां से निकलते वक्त पैपराजी ने कियारा की तारीफ की. वहीं, वीडियो में सिद्धार्थ एक केयरिंग पति की तरह अपनी पत्नी का ध्यान रखते भी दिखे. देखें इस आइडियल कपल का वायरल वीडियो