`मने घणा कसूता लागे से` पर लड़की ने दिखाए सपना चौधरी से भी तगड़े मूव्स, वायरल हुआ तड़कता-भड़कता डांस
हरियाणा का हर गाना यूट्यूब पर खूब सुना जाता है. शायद उसका हट के म्यूजिक और जबरदस्त लिरिक्स के साथ कॉम्बिनेशन खूब वायरल हो जाता है. अब देखिए सपना चौधरी ने जिस गाने पर स्टेज पर कमरिया लहराई वैसे ही एक लड़की ने बेली डांस प्लस हरियाणवी स्टेप्स करके जनता को अपना दीवाना बना दिया.