रॉयल ब्लू पहन Manisha Rani ने रॉयल्टी का लगाया तड़का, देख फैंस हुए इंप्रेस
बिहार की आन बान और शान मनीषा रानी (Manisha Rani) अपनी कमाल की अदाओं से जहां भी जाती है हसीना सबका दिल जीत लेती है. बिग बॉस शो के बाद एक्ट्रेस की फैन फॉलोइंग पहले से भी ज्यादा बढ़ गई है. एक्ट्रेस अब अपनी एनर्जी और धमाकेदार डांस से झलक दिखला जा में सभी को तगड़ा कम्पटीशन दे रही हैं. हाल ही में उन्हें झलक के सेट के बाहर स्पॉट किया गया जहां एक्ट्रेस चमकीली ब्लू ड्रेस में काफी रॉयल दिखाई दी. देखें वीडियो...