`बंदूक`... गाने पर लाल साड़ी में Manisha Rani के शानदार डांस मूव्स ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा, प्रोफेशनल्स को भी छोड़ा पीछे!
बिग बॉस का फेम रहीं मनीषा रानी अपने डांस के वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं. ऐसा ही एक वीडियो जिसमें वो लाल साड़ी पहनकर बंदूक गाने पर अपनी कमर लहराती हुई नजर आ रहीं है. उनके ठुमको ने तो जैसे इंटरनेट पर बवाल काट डाला हो. फैंस ने उनकी ये डांस वीडियो को बेहद पसंद किया. ये वीडियो देखें..