एक ही अवतार में दिखीं Big Boss की क्वीन्स Manisha Rani और Mannara Chopra, कौन लगा ज्यादा सुंदर ?
Manisha Rani vs Mannara Chopra: बिग बॉस की क्वीन मनीषा रानी और मनारा चोपड़ा का एक इवेंट में नजर आईं. जहां दोनों का सेम लुक देखने को मिला. मनीषा रानी और मन्नारा चोपड़ा ने सेम व्हाइट कलर का ब्लेजर पहना था. एक्ट्रेसेस का ये लुक देख फैंस में बहस छिड़ गई कि कौन ज्यादा सुंदर लग रहा है. वैसे मन्नारा या मनीषा आपको कौन ज्यादा बेस्ट लगीं ?