अलर्ट! `बिहार की क्वीन` Manisha Rani ने ब्लू नेट गाउन में गिराई अपने हुस्न की बिजलियां, फैंस भी हुए उनकी अदाओं से घायल:VIDEO
'बिहार की क्वीन' मनीषा रानी, जो बिग बॉस का फेम भी रह चुकीं है. हाल ही में उन्हें एक इवेंट में देखा गया, जिसमें उन्होंने ब्लू नेट गाउन पहनी हुई थी. मनीषा इस आउटफिट में काफी गॉर्जियस लग रहीं थीं. रेड कारपेट पर वो पैप्स को पोज दाकी हुई भी नजर आईं. फैंस ने रहा कि इनकी अदाओं ने हमें भी घायल कर दिया है. ये वीडियो देखें..