रेड ड्रेस में Mannara Chopra ने रैंप वॉक पर स्टनिंग लुक से मचाई तबाही, लोग बोले- शुक्र है टेढ़े मेढ़े मुंह नहीं बनाए....
Mannara Chopra At Bombay Times Fashion Week: मनारा चोपड़ा ने बॉम्बे टाइम्स फैशन वीक में स्टाइलिश अंदाज से रैंप वॉक पर ऐसे तबाही मचाई कि वीडियो इंटरनेट पर छा गया. मनारा चोपड़ा का ये लुक देख फैंस नजरें नहीं हटा पाए. लेकिन कुछ लोगों ने मिक्स रिएक्शन भी दिए. एक यूजर ने लिखा- शुक्र है टेढ़े मेढ़े मुंह नहीं बनाए. देखें वीडियो............................................................