Mannara ने जीजू Nick को दी जादू की झप्पी, बहन Priyanka को लगाया गले
बिग बॉस कंटेस्टेंट मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) का आज यानी की 29 मार्च को बर्थडे है. ऐसे में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और निक जोनस (Nick Jonas) भी उनकी पार्टी में पहुंचे हैं. जैसे ही मनारा ने उन्हें देखा वह खुशी से फूली नहीं समाई. दोनों बहनों ने एक साथ पैपराजी के लिए पोज भी किया. इसी के साथ वह जीजू निक को गले लगाते भी दिखाई दी. खुद दी देखें वीडियो...