VIDEO: माशाल्लाह! Aditi Rao Hydari का शरारा लुक देख आप भी कहेंगे `कोकिक कंठील अप्सरा`
Aditi Rao Hydari: अदिति राव हैदरी एक भारतीय अभिनेत्री हैं, अदिति ने तमिल, तेलुगु से लेकर हिन्दी फिल्मों में खूब काम किया है. लेकिन इस शहजादी के शरारा लुक फीमेल फैंस को इतने पसंद आते हैं कि देख आप भी नजरें नहीं फेर पाएंगे. अदिति राव हैदरी ने हीरामंडी की सक्सेस पार्टी में पिंक शरारा पहनकर ऐसी एंट्री मारी की लोगों के मुंह से माशाल्लाह निकल पड़ा. वीडियो वायरल हुआ तो देख फैंस ने कहा कोकिक कंठील अप्सरा. आपको कैसा लगा अदिति का ये पिंक शरारा ?