मटक-मटक मटका फोड़ के मानेगी...18 साल की लड़की ने हरा सूट पहन किया घणा कसूता डांस, उछलने में गोरी नागोरी को फेल कर दिया
Dance video: हरियाणवी गाना मटक-मटक मटा फोड़ के मानेगी तो आपने सुना ही होगा. नहीं तो क्या हुआ. यहां सुन लीजिए. इस लड़की ने इसी गाने पर डांस कर गर्दा उड़ा दिया है. हरे रंग का सूट पहन लंबे बालों वाली इस लड़की ने इतना खूबसूरत डांस किया है कि देखकर आप भी तारीफ करेंगे. लड़की की लचक इतनी शानदार है कि सीधा राजस्थानी डांसर गोरी नागोरी को टक्कर दे रही हैं. खूब वायरल हो रहा है इस 18 साल की लड़की का ये डांस वीडियो.