`शहर की छोरी को राम राम` रैप से वायरल हुए MC Square का हरियाणा में हुआ भव्य स्वागत
Nov 24, 2022, 22:27 PM IST
एमटीवी हसल(MTV Hustle) सीजन 2 के विनर एमसी स्क्वायर (MC Square) आजकल सोशल मीडिया पर खूब छाए हुए हैं. शो जितने के बाद रैपर का उनके गांव हरियाणा में भव्य स्वागत हुआ. जिसमें उनका काफिला देख आपकी भी आंखे चका-चौंद हो जाएंगी.