मेरा हाथ पकड़ो...फोटो खींचवाते हुए Ranbir Kapoor ने बरसाया पत्नी Alia Bhatt पर प्यार, देख फैंस बोले- Awww
Alia Bhatt Viral Video: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर का एक बेहद ही क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एनिमल की सक्सेस पार्टी के दौरान पैप्स को पोज देते हुए रणबीर ने आलिया भट्ट को स्वीटली कहा कि हॉल्ड माई हैंड यानि मेरा हाथ पकड़ो. जिसके बाद आलिया भट्ट ने मुस्कुराते हुए रणबीर का हाथ पकड़ लिया. ये वीडियो फैंस को बेहद पसंद आया. एक युजर ने लिखा अपनी भाभी नंबर 1.