`मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू...`बैंड बाजे पर सुनिए पुराने जमाने का जबरदस्त गाना, ये वर्जन देख डांस निकल जाएगा
Viral News: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सुनिए आज के दिन का मजेदार गाना. इस गाने को देसी बैंड बाजे पर बजाया गया है. 'मेरे सपनों की रानी कब आएगी तू..' का ऐसा वर्जन सुनकर आप तो सीट छोड़कर नाचने लगेंगे. वीडियो देख आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे.