मेरी बन्नो की आएगी बारात...पर लहंगा-चुन्नी पहनकर इतना खूबसूरत नाची ये लड़की, अदाओं में Juhi Chawla को भी कर दिया फेल
जुही चावला (Juhi Chawla) का सबसे हिट गाना मेरी बन्नो की आएगी बारात (Meri Banno Ki Aayegi Baarat) तो आपको याद ही होगा. अब उसी गाने पर लहंगा-चुन्नी ओढ़कर इस लड़की ने इतना प्यारा डांस किया है कि आप भी बार-बार प्ले करके देखेंगे वीडियो. ये वीडियो अब तक इंस्टाग्राम पर 20 मिलियन व्यूज पार कर चुका है.