एक अंकल ने गाया `कांटा लगा`...तो दूसरे-तीसरे ने लगाए झन्नाटेदार ठुमके, मुंबई लोकल ट्रेन का मजेदार वीडियो वायरल
मंबई लोकल ट्रेन का एक और मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अंकल कांटा लगा गाने पर डांस कर रहे हैं और ताली बजा-बजाकर गा भी रहे हैं. इनका ये सुपर-डुबर वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गया. आप भी देखिए लोकट ट्रेन का ये वीडियो शायद कई यादें ताजा हो जाएं.