मिस डीवा यूनिवर्स Divita Rai इस अंदाज में पहुंचीं एयरपोर्ट, फिर किया कुछ ऐसा लोगों ने की जमकर तारीफ
दिविता राय (Divita Rai) ने मिस दीवा यूनिवर्स 2022 (Miss Diva Universe 2022) का खिताब जीता है. अब दिविता मुंबई पहुंचीं हैं जहां उन्होंने कैमरे के सामने पोज देते हुए भारतीय झंडा हाथ में पकड़ा हुआ था. जिसके बाद लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.