किचन में सिंक को पति ने बनाया ढोलक और पत्नी ने कड़क आवाज में गाया `दिल मेरा मुफ्त का..`, मियां-बीवी की जुगलबंदी ने जीता पब्लिक का दिल
Husband Wife video: सोशल मीडिया पर मियां-बीवी की जुगलबंदी कुछ इस कदर वायरल हो रही है कि लोग तारीफ करते नहीं थक रहे. इस वीडियो में मियां-बीवी किचन में खड़े हैं और पति सिंक के साथ ढोलक बजा रहा है जबकि पत्नि अपनी पावरफुल आवाज में 'दिल मेरा मुफ्त का..' गाते हुए सुनाई दे रही है. दोनों पति-पत्नी की इस जोड़ी ने इंटरनेट पर बवाल मचा दिया और लोग जमकर तारीफ करते नजर आए. देखें वीडियो.