आधी रात को सुनसान सड़क पर `कच्चा बादाम गर्ल` ने किया कातिलाना डांस, हाॅट वीडियो देख छूट गए फैंस के पसीने
Nov 25, 2022, 22:06 PM IST
अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. कंगना रनोट के ओटीटी विवादित शो में नजर आ चुकी अंजलि आए दिन अपना कोई न कोई वीडियो पोस्ट करते हुए फैंस को बिलकुल ही हैरान कर देती हैं. इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गई इस वीडियो में अंजलि अरोड़ा इस वक्त के सबसे ट्रेंडिंग गाने 'भीगा-भीगा है समां' गाने पर डांस कर रही हैं. वह आधी रात में सुनसान सड़क पर भी अपने फैंस को अपनी अदाएं दिखाने से पीछे नहीं रहीं.