खुलेआम रैंप पर Sidharth Malhotra के साथ फ्लर्ट करते दिखीं मॉडल, कभी खींचा कॉलर कभी की ये हरकत; लोग बोले- Kiara भाभी कहां हो...
Sidharth Malhotra New Video: सिद्धार्थ मल्होत्रा का एक फैशन शो के दौरान का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक मॉडल फ्लर्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं. दिल्ली में शांतनु और निखिल के लिए रैंप वॉक कर रहे सिद्धार्थ के साथ ये मॉडल फ्लर्टी पोज देते दिखीं. वीडियो वायरल होने पर लोगों ने एक से बढ़कर एक कमेंट्स कर दिए. जिसके बाद मॉडल ने भी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा #SorryKiara. खैर, उसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. एक यूजर ने लिखा- कियारा भाभी की 100 मिस कॉलस, एक ने लिखा- कियारा भाभी बी लाइक- घर आओ बताती हूं. वीडियो पर जमकर मजेदार कमेंट्स लोगों ने किए. देखें वीडियो.................................