बेटे Jeh को एयरपोर्ट पर डांटते दिखीं मम्मी Kareena Kapoor, लोग बोले- सारी मां एक जैसी होती हैं.............
Kareena Kapoor Scolding Jeh: करीना कपूर अपने बच्चों के साथ एयरपोर्ट पर दिखाई दीं. करीना कपूर को एयरपोर्ट पर पाकर पैपराजी उन्हें हमेशा घेर लेते हैं. अब पैप्स की भीड़ को देख करीना छोटे बेटे जेह का हाथ पकड़ने लगीं तो जेह छुड़वाने लगे. जिसके बाद करीना ने जेह को डांट लगा दी. करीना का ये वीडियो देख यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. देखें वीडियो................................................