Monalisa ने इस कॉमेडियन के साथ बनाई फनी रील, वीडियो देख फैंस हुए हंस हंस के लोटपोट
Dec 18, 2022, 14:21 PM IST
मोनालिसा (Monalisa) अपने नए शो 'फव्वारा चौक' से लोगों को खूब हंसा रही हैं. मोनालिसा और अली असगर (Ali Asgar) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो फनी अंदाज में डांस करते और एक-दूसरे के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.