`मेरो बलमा` पर काला लहंगा पहने खूब नाची ये खूबसूरत लड़की, लोग बोले- इसने सपना चौधरी से ट्रेनिंग ली है
हरियाणवी गानों की डिमांड हर दिन बढ़ती ही जा रही है. गांव हो या शहर हर जगह के लोग हरियाणवी गाने सुनना और इनपर डांस करना पसंद करते हैं. इस वीडियो में एक महिला चमचमाता काला लहंगा पहने हरियाणवी गाने कोको कोला पर इतना गजब डांस करती है कि हर कोई महिला की तारीफ कर रहा है. आप भी देखें लड़की का डांस