ये है बॉलीवुड की सबसे स्टाइलिश फैमिली, जिनकी रगों में कूट-कूट कर भरा है फैशन
बॉलीवुड में कपूर खानदान का काफी बोलबाला है. इंडस्ट्री में करीना कपूर स्टाइल डीवा के नाम से जानी जाती हैं. हाल ही में उन्हें अपने पति सैफ अली खान और दोनों बेटों के साथ स्पॉट किया गया. उनके स्टाइल को देखकर आप बेशक कहेंगे कि वाह क्या स्टाइलिश फैमलि है. देखें वीडियो...