`ना छेड़े मेरे जहर पिटारे` पर 1 साल के बच्चे के सामने जमकर नाची मां, लोगों ने बता दिया सपना चौधरी की बहन
हरियाणावी गानों(haryanvi songs) का हर जगह क्रेज है. 2019 में रिलीज हुआ अंजलि राघव(Anjali Ragav Songs) का गाना 'Na Chhede Jahar Pitare' पर एक महिला ने करीब 1 साल के छोटे बच्चे के सामने डांस किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर काफी व्यूज भी आ चुके हैं. यहां देखिए ये डांस परफॉरमेंस.