6 महीने के बच्चे के सामने मम्मी ने किया सपना चौधरी के गाने `बलम` पर एक नंबर डांस, देखता रह गया मासूम
हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी के सभी गाने सुपरहिट हैं. पिछले साल रिलीज हुआ सपना का गाना बलम आज भी लोगों का फेवरेट बना हुआ है. इस वीडियो में एक महिला छोटे से बच्चे के सामने इस गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. क्यूट बच्चे का रिएक्शन देख आप भी उसकी मासूमियत पर फिदा हो जाएंगे.