पंजाबी गाने Jind Kadh Ke पर मां-बेटी की जोड़ी ने मचाया धमाल, ट्विनिंग करते हुए किया 1 नंबर गजब डांस
Mother Daughter Dance: सोशल मीडिया पर पंजाबी गानों की धूम मची है. ऐसे में हर कोई इन गानों पर रील बनाकर ट्रेंड कर रहा है. अब एक मां-बेटी की जोड़ी ने जिंद कड़ के पर इतना जबरदस्त डांस किया कि वीडियो ट्रेंड करने लगा. जी हां, ट्विनिंग करते हुए इतना खूबसूरत डांस आपने पहले कभी नहीं देखा होगा.