मां ने बेटी संग ताल से ताल मिलाकर Katrina Kaif के गाने `मैं दो धारी तलवार यार..` पर किया जबरदस्त डांस, देख हटाए नहीं हटा पाएंगे नजर
Mother Daughter Duo Dance: इंस्टाग्राम पर मां-बेटी की जोड़ी का एक जबरदस्त वीडियो वायरल हो रहा है. मां-बेटी ने ताल से ताल मिलाकर कैटरीना कैफ के गाने 'मैं दो धारी तलवार यार...' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि वीडियो देख हटाए नहीं हटेगी नजर. ये वीडियो देख एक यूजर ने लिखा- बेटी मां की कार्बन कॉपी है. वहीं एक यूजर ने लिखा बेस्ट वीडियो ऑन इंटरनेट.