आओ कभी हवेली पे....गाने पर मां-बेटी की जोड़ी ने किया कमाल का डांस, हुक स्टेप देख इम्प्रेस हुई पब्लिक; बोले- कार्बन कॉपी है
Mother Daughter Duo Dance: मां-बेटी की कमाल की जोड़ी ने स्त्री फिल्म के गाने 'आओ कभी हवेली पर' इतना जबरदस्त डांस किया की हुक स्टेप्स देख पब्लिक इम्प्रेस हो गई. मां-बेटी का ये डांस वीडियो देख यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी. एक शख्स ने लिखा- बिल्कुल कार्बन कॉपी है. वीडियो 10 मिलियन व्यूज पार कर चुका है. देखें वीडियो..............................................................