पंजाबी गाने `चुन्नी मेरी रंग दी` पर मां-बेटी की जोड़ी ने किया जबरदस्त डांस, परफॉर्मेंस देख पिघल जाएगा दिल
Mother daughter duo dance : मां-बेटी की जोड़ी अपने डांस से सोशल मीडिया पर एक बार फिर धमाल मचा रही है. इस बार मां-बेटी ने डीजे पर करण ओझला के गाने 'चुन्नी मेरे रंग दे ललारिया' पर इतना खूबसूरत डांस किया कि देखने वालों की नजरें नहीं हट रही हैं. क्यूट सा वीडियो देख आपका दिल भी पिघल जाएगा. देखें वीडियो....................................