मां-बेटी की जोड़ी ने रानी मुखर्जी के गाने `ड्रीमम वेकअपम` पर हुक स्टेप से जीता लोगों का दिल, देख बोले- कार्बन कॉपी है...
Mother Daughter Duo Dance: मां-बेटी की जोड़ी ने ऐसा डांस किया कि लोगों का दिल जीत लिया. मां-बेटी ने रानी मुखर्जी के गाने 'ड्रिमम वेकअपम' पर इतने धांसू हुक स्टेप्स किए कि देखने वाले भी तारीफ करते हुए थके नहीं. बेटी ने मां के साथ ट्विनिंग करते हुए साड़ी पहनी और बेहद ही प्यारे स्टेप्स किए. क्यूटनेस दिल जीत लेगी. देखिए वीडियो.......................