`तेरा रंग बल्ले-बल्ले तेरी चाल....` Preity Zinta के गाने पर मां-बेटी की जोड़ी ने किया जबरदस्त डांस, परफॉर्मेंस देख पिघल जाएगा दिल
Mother Daughter dance video: सोशल मीडिया पर मां-बेटी की एक जोड़ी ने ऐसा धमाल मचाया है कि क्यूटनेस से आप भी नजरें नहीं हटा पाएंगे. मां-बेटी की इस जोड़ी ने प्रीति जिंटा के गाने 'तेरा रंग बल्ले-बल्ले तेरी चाल बल्ले-बल्ले' पर इतना जबरदस्त स्टेप्स किए कि वीडियो देख क्यूटनेस पर दिल हार बैठे लोग. वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.