49 साल की उम्र में छोटी उम्र की हीरोइन्स को फिटनेस में टक्कर देते दिखीं Shilpa Shetty, सूट पहन पब्लिक के बीच छा गईं.....
Shilpa Shetty Video: शिल्पा शेट्टी का नया लुक सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है. इस वीडियो में 49 साल की उम्र में शिल्पा ने ऐसी फिटनेस दिखाई कि कम उम्र की सारी हीरोइनें फेल हो गईं. शिल्पा 2 बच्चों की मां हैं लेकिन फिर भी एथनिक में जबरदस्त लग रही हैं. एक्ट्रेस का ये ग्लो देख फैंस भी तारीफ करते नहीं थक रहे. देखें वीडियो......................................................