मां ने बेटे के सामने गाया Emraan Hashmi का `इश्क सूफियाना...`, ऐसी मधुर आवाज सुन यकीन नहीं कर पाए लोग
Mother sings emraan hashmi song: सोशल मीडिया पर अकसर आपने लोगों को गाना गाते हुए सुना होगा. अब एक प्यारा सा वीडियो मां-बेटे का वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मां अपने बेटे के सामने इमरान हाशमी और विद्या बालन का 'इश्क सूफियाना' गाते हुए नजर आ रही हैं. मां का ऐसा मधुर गाना सुनकर आपके कानों में भी शहद घुल जाएगा. देखिए वीडियो.......................