उदित नारायण के गाने `मुझे तुम चुपके-चुपके ऐसे देखती हो` पर मां-बेटे ने किया डांस, आंटी की क्यूटनेस की फैन हुई जनता
Mother Son Dance video: सोशल मीडिया पर मां-बेटे के डांस ने जनता का दिल जीत लिया. मां-बेटे ने उदित नारायण के गाने 'मुझे तुम चुपते-चुपके ऐसे देखती हो' पर इतने क्यूट से स्टेप्स किए कि आंटी की क्यूटनेस की तो पब्लिक फैन ही हो गई. सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है मां-बेटे का ये वीडियो. देखें............