Moto GP 2023 में John Abraham ने दौड़ाई BMW M 1000 RR, रफ्तार ने प्रोफेशनल रेसर्स को किया फेल!
बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम(John Abraham) ने हाल ही में भारत में हुए 2023 मोटोजीपी(Moto GP 2023) में शिरकत की. उनके कई वीडियो भी सामने आए थे लेकिन अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें एक्टर मोटोजीपी 2023 की आधिकारिक रेस बाइक BMW M 1000 RR को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट(buddh international circuit) पर दौड़ाते नजर आए. बता दिए कि एक्टर बाइक के शौकीन हैं. अक्सर उन्होंने फिल्मों में बाइक स्टंट करते हुए भी देखा जाता है. अब रियल लाइफ में देख लीजिए ये वीडियो.