Oops Moment का शिकार हुईं Mouni Roy, गिरने से बाल-बाल बचीं; कॉन्फिडेंस से खुद को संभाला
Mouni Roy Oops Moment: टीवी की नागिन कह लो या ब्रह्मास्त्र की विलेन. मौनी रॉय हर कैरेक्टर में जबरदस्त फिट होती हैं. हाल ही में एक इवेंट में दिखीं तो मौनी रॉय Oops Moment का शिकार हो गईं. गिरने से बाल-बाल बचीं. लेकिन कॉन्फिडेंस के साथ खुद को संभाल लिया. जिसे देख लोगों ने जमकर तारीफ की. वायरल हो रहा है वीडियो.........................................................