सामने रखा था खाना, बिन खाए ऐसी हुई Mouni Roy की हालत कि लेना पड़ा पति का सहारा
Nov 14, 2022, 20:30 PM IST
मौनी शादी के बाद से ही पति सूरज नांबियार के साथ पर्सनल स्पेस को एंजॉय करती नजर आ रही हैं. और उन्होने इस ही का एक वीडियो सोशल मीडियो पर पोस्ट किया हुआ है जिसमें सामने रखे खाने को बिना खाए ऐसी हुई Mouni Roy की हालत कि लेना पड़ा पति का सहारा.