Mouni Roy ने अपनी कमसिन अदाओं से मचाया इंटरनेट पर तहलका, हुस्न देख फैंस हुए लट्टू
मौनी रॉय बॉलीवुड की फैशन क्वीन है और इस बात में कोई शक नहीं है. हसीना अक्सर सोशल मीडिया पर इस बात का प्रमाण देती रहती है. साड़ी से लेकर ड्रेस में मौनी अपने फैशन का ऐसा तड़का लगाती है कि फैंस के दिलों में गिटार बजने लगती है. सोशल मीडिया पर मौनी का एक लुक इन दिनों खूब ट्रेंड कर रहा है. गोल्डन कलर के गाउन में मौनी कमाल की नजर आई. देखें वीडियो...