सलीम की याद में अनारकली बन गईं Mouni roy! मुगल-ए-आजम के इस गाने पर बयां किया दिल का दर्द
Oct 28, 2023, 14:18 PM IST
Mouni Roy Dance: प्यार किया तो डरना क्या? मुगल-ए-आजम का यह गाना तो आपको याद ही होगा. एकबार फिर से इस गाने का ट्रेंड सोशल मीडिया पर छाया है. मौनी रॉय ने इसी गाने पर अपने एक्टिंग और डांस का खूबसूरत नमूना पेश किया. मौनी रॉय ने गाने पर बहुत खूब अदाएं दिखाई हैं. मौनी रॉय यह डांस देख आपको मुगल-ए-आजम की अनारकली याद आ जाएगी. मौनी रॉय की आंखों के एक्सप्रेशंस देख आपको भी लगेगा कि सही में उन्हें किसी सलीम की तलाश है!